पहले मराठी भाषा को लेकर हुआ विवाद, अब बंगाली न बोलने पर रेलकर्मी से मंगवाई गई माफी! Video

पहले मराठी भाषा को लेकर विवाद छिड़ा था और अब बंगाली भाषा बोलने को लेकर बहस शुरू हो गई है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली पुलिस पर बंगाली भाषा को ‘बांग्लादेशी भाषा’ बताने का आरोप लगाया था और इसे निंदनीय, राष्ट्र-विरोधी और असंवैधानिक बताया था. उन्होंने इसे सभी बंगाली भाषी लोगों का अपमान बताया था. अब एक मामला पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सामने आया है.

बीरभूम के सिउरी में रेलवे कर्मचारी से बंगाली न बोलने पर माफी मंगवाई गई. बांग्ला पोक्खो के महासचिव गर्ग चटर्जी पर बीरभूम में एक गैर-बंगाली रेलकर्मी से बंगाली न बोलने पर माफी मंगवाने का आरोप लगा है. सिउरी रेलवे स्टेशन पर एक प्रतिनिधिमंडल को भेजा. इस दौरान बांग्ला पोक्खो के राज्य सचिव गर्ग चटर्जी भी मौजूद रहे. उन्होंने रेलकर्मी रवि प्रसाद वर्मा को बंगाली सिखाई और माफी भी मंगवाई.

 

वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल

इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. खुद बांग्ला पोक्खो के एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर भी किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह रेलवे कर्मी से बंगाली में बात करने के लिए कह रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सिउरी स्टेशन पर एक बंगाली व्यक्ति को बंगाली भाषा में सेवा मांगने पर एक बाहरी रेलवे कर्मचारी ने अपमानित किया और उसकी नागरिकता के बारे में पूछताछ की. जब बंगाली व्यक्ति ने उसे घूरा, तो वर्मा जी ने बंगाली व्यक्ति से माफ़ी मांगी. वर्मा जी ने जिंदगी भर बंगाली भाषा में काम किया है, लेकिन उन्हें बंगाली का एक भी शब्द नहीं आता.”

Advertisements
Advertisement