मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले के बरगी थाना इलाके के बरगी नगर क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी में जमकर खून खराबा हुआ.बरगी नगर में चल रहे जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने जबलपुर से पहुंचे कुछ युवकों पर स्थानीय बदमाशों ने चाकू तलवार और फरसा लेकर इस कदर हमला बोला कि युवकों की जान के लाले पड़ गए.
आरोप है कि भाजपा के स्थानीय मंडल अध्यक्ष गोलू राजेंद्र पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर से जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उन पर जानलेवा हमला बोल दिया.इस हमले में आशुतोष नाथ, अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक सहित अन्य युवकों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर लाया गया है। घायलों के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी के दौरान कुछ युवक सड़क किनारे खड़े होकर सिगरेट पी रहे थे तभी एक स्थानीय युवक ने आकर पीने के लिए सिगरेट मांगी, जब सिगरेट नहीं थी तो यही से बात बिगड़ी और कहा सुनी शुरू हो गई.
आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर स्थानीय नेता गोलू राजेंद्र पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिस्टल, फरसा चाकू और तलवार हाथ में लेकर युवकों पर हमला बोलना शुरू कर दिया.घायलों के मुताबिक इस हमले को गोलू ने राजेंद्र पटेल अपने साथी अंकित पटेल बाबू, संगम और अन्य युवकों के साथ मिलकर अंजाम दिया है.
बरगी नगर की पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है.पुलिस के मुताबिक घायलों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है, फिलहाल किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.