हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र में एक दादा ने 9 साल की पोती की हत्या कर दी। शव को घर में रखे बक्से में छिपा दिया। बच्ची 3 दिन से लापता थी। आरोपी 2 दिन तक परिजनों को सांत्वना देता रहा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी को फांसी देने की मांग की। सूचना मिलने पर एसपी हरी शंकर, सीओ सिटी मीनाक्षी और टाउन थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
घर पर ताला लगा देख हुआ शक
एसपी हरी शंकर ने बताया कि पुलिस शनिवार से ही नाबालिग बच्ची की तलाश कर रही थी तो जैसे ही वो आरोपी के मकान के पास पहुंची तो उन्हें ताला लगा देखकर शक हुआ। उसके बाद कल देर शाम 26 साल के आरोपी को डिटेन किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी बच्ची के पिता का मामा लगता है। हत्या के बाद से आरोपी अपने भांजे (मृतका के पिता) को दो दिनों से सांत्वना दे रहा था।
नशे का आदी आरोपी रातभर करता रहा गुमराह
एसपी ने बताया आरोपी शराब के नशे का आदी हैं। जो रात भर से पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहा था। जब पुलिस ने उसे डिटेन किया तब भी उसने शराब पी रखी थी। उसके बाद सुबह जब शराब उतरी तो दुबारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने वारदात को कबूल कर लिया।
घर के अंदर बक्से में बंद मिला शव
एसपी हरी शंकर ने बताया की पुलिस ने जब कहानी सुनी तो खुद हैरान हो गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच ताला खुलवाया गया तो पूरा घर बदबू मार रहा था। पुलिस ने बक्से को खोलकर देखा तो बोरी में लपेटा हुआ शव बच्ची का बरामद हुआ। बच्ची का शव मिलते ही मामले का खुलासा हो गया।
शव का होगा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम
टाउन थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया की शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में रखवाया हैं। जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जायेगा। उसके बाद ही प्रारंभिक तौर पर कुछ समझ आ पाएगा।
गला घोटकर मारने की संभावना
पुलिस की माने तो आरोपी इतना हैवान है की उसने मासूम नौ वर्षीय बच्ची को संभवत गला रेत कर मारा हैं। मामले में बच्ची के साथ दरिंदगी की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही दरिंदगी की पुष्टि होगी।
परसों रात से बच्ची को ढूंढ रही थी पुलिस
बच्ची के पिता ने शनिवार रात को टाउन थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि बच्ची शाम करीब सात बजे पड़ोस में रहने वाले मामा के घर गई थी। मामा के घर पर न होने के कारण वह वापस अपने घर को लौटने को निकली पर अपने घर नहीं पहुंची। उन्होंने उसकी काफी तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच एएसआई सत्यनारायण को सौंपी थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
बच्ची की तलाश में पुलिस ने आसपास के रूट पर लगे कैमरों और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के पास भी कैमरों की फुटेज खंगाली। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।