जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्यरत युवती से एक पैसेंजर ने छेड़छाड़ की। आरोपी पैसेंजर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 16 अगस्त की रात बैंकॉक जाने के लिए एयरपोर्ट पर आया था।
युवती एयरपोर्ट पर अपना काम कर रही थी। आरोप है कि इस दौरान उसने युवती से छेड़खानी की। CISF के जवानों ने उसे पकड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा। 20 साल की पीड़िता की ओर से FIR दर्ज करवाई गई है।
प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि आरोपी एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह बैंकॉक जाने के लिए एयरपोर्ट पर आया था। उसका बैंकॉक घूमने का प्लान था।
शराब के नशे में था आरोपी पुलिस ने बताया- ज्योति नगर निवासी 54 साल का व्यक्ति रात करीब 9:15 बजे बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट आया था। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर खरीदारी के दौरान आरोपी ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। आरोपी शराब के नशे में था। युवती के शोर मचाने पर CISF के जवानों ने आरोपी को पकड़ा और एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
थानाधिकारी बोले- कार्रवाई के बाद छेड़छाड़ के मुकदमे में अरेस्ट करेंगे एयरपोर्ट थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया- CISF की ओर से उन्हें आरोपी सौंपा गया था, जिसे शांति भंग में रविवार दोपहर अरेस्ट किया गयाl इसके बाद पीड़ित युवती की शिकायत पर रविवार को छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता के बयान पर मौका मुआयना (नक्शा) और अन्य कागजी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पुलिस कस्टडी में है। कार्रवाई के बाद छेड़छाड़ के मुकदमे में अरेस्ट किया जाएगा।