Left Banner
Right Banner

Ghaziabad News: कुत्ते को बचाने के चक्कर में महिला दरोगा की मौत, आचनक सामने आया तो मोड़ी स्कूटी… कार ने मारी टक्कर

Woman Sub Inspector Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कविनगर में तैनात महिला दरोगा रिचा शर्मा की सड़क हादसे में देर रात मौत हो गई. वो साल 2023 बैच की महिला दरोगा थीं. रिचा शर्मा कानपुर की रहने वाली थीं. उनकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. वो देर रात में ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से जा रही थीं. इस दौरान सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में वो कार से टकरा गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी.

इसके बाद उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. महिला दरोगा की मौत को बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

कुत्ता सामने आने से हुआ हादसा

महिला दरोगा रिचा शर्मा की तैनाती कविनगर थाने के शास्त्रीनगर चौकी पर थी. रात में ड्यूटी के बाद वो स्कूटी से वापस अपने आवास पर लौट रही थी. इसी दौरान वो कार्ट चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सिर में आई गंभीर चोट

जानकारी के मुताबिक महिला दरोगा गाजियाबाद में अकेली रहती थीं. रात में ड्यूटी से रूम पर जाते समय उनके सामने अचानक कुत्ता आ गया, उन्होंने कुत्ते को बचाने का प्रयास किया और स्कूटी को दुसरी और मौड दिया. तभी अचानक सामने से कार आ गई और कार ने उन्हें टक्कर मार दी. सिर में हलमेट लगाये होने के बावजूद महिला दरोगा के सिर में गंभीर चोट आई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. जिस थाने में रिचा शर्मा की तैनाती थी उस थाने में दो और अन्य महिला दरोगा भी तैनात हैं. महिला दरोगा रिचा शर्मा ने मेरठ में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग की थी.

परिवार में मचा कोहराम

एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया- महिला दरोगा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वह 2023 में पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी. घटना की जानकारी उनके परिवार को दे दी गई है. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

Advertisements
Advertisement