सहारनपुर: डीआईजी रेंज की बड़ी पहल… “ऑपरेशन सवेरा” “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर”

सहारनपुर: नशे के खिलाफ सहारनपुर मंडल में बड़ा अभियान शुरू किया गया है. कमिश्नर अटल कुमार राय और डीआईजी रेंज सहारनपुर अभिषेक सिंह ने जिला अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपचाररत मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित किया.

डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंडलीय समीक्षा बैठक में मिले निर्देशों के बाद सहारनपुर मंडल में “ऑपरेशन सवेरा” चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशे की जड़ को खत्म करना और समाज को इस बुरी लत से बचाना है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को दो हिस्सों में बांटा गया है।

पहला भाग नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई से जुड़ा है। मंडल के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है. दूसरा भाग नशे की गिरफ्त में आए लोगों को इलाज उपलब्ध कराना, उनके परिवारों से संवाद स्थापित करना और समाज में जागरूकता फैलाना है.

डीआईजी ने कहा कि नशा समाज और परिवार दोनों को खोखला कर देता है. हर व्यक्ति को चाहिए कि नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें और यदि आसपास किसी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस या परिवार को सूचित करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुहिम में सहयोग करें ताकि नशामुक्त समाज का निर्माण हो सके.

कमिश्नर अटल कुमार राय ने भी अभियान की सराहना की और कहा कि नशा मुक्ति केंद्र से उपचारित मरीज जब समाज की मुख्यधारा में लौटेंगे तो यह न केवल उनके जीवन को नई दिशा देगा, बल्कि पूरे परिवार और समाज के लिए भी प्रेरणा बनेगा.

Advertisements
Advertisement