बरेली थाना बारादरी क्षेत्र के सैटलाइट बस स्टैंड के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ बदायूं जिले के अलापुर क्षेत्र से रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज दवा लेने आ रहे पिता पुत्र की बाइक को एक तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी. हादसे में 45 वर्षीय राम आसरे की मौके पर ही मौत हो गई. उनके बेटे गौरव को गंभीर चोटे आई हैं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
राहगीरों ने बताया कि स्कूटी की स्पीड काफी अधिक थी जिसके चलते वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने रामआसरे को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल गौरव का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हादसे के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार है पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.