झालावाड़: पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 235 ग्राम चरस और 6 ग्राम एमडीएम बरामद करने में सफलता हासिल की है. झालावाड़ एसपी अमित कुमार ने बताया कि झालावाड़ पुलिस की स्पेशल टीम और भवानी मंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 235 ग्राम चरस व 6 ग्राम एमडीएम जब्त करने में सफलता अर्जित की है.
झालावाड़ डिप्टी एसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि को अवैध कार्यों की चैकिंग के दौरान झालावाड़ के कोटा रोड स्थित मानसिंह होटल,के सामने से टीम ने हेमन्त उर्फ चिन्टू पूत्र भूरालाल बसेडा निवासी बसेडा मोहल्ला झालावाड़ को डिटेन कर तलाशी ली गई. उसके कब्जे से 235 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद कर उसके खिलाफ एन.डी.पी. एस, एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. पूछ ताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि उक्त मादक पदार्थ नयापुरा कोटा निवासी आकिब शेरखान से लाया था. मामले में पुलिस आकिब शेरखान की तलाश कर रही है.
इसी प्रकार से भवानीमण्डी रेल्वे स्टेशन के पास पीली कोठी से नरेन्द्र पुत्र छोटेलाल जाति अहीर, 36 साल निवासी वार्ड नं. 22 रामनगर भवानीमण्डी को डिटेन कर तलाशी ली गई तो नरेन्द्र के कब्जे से 06 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. एम.ए पाउडर बरामद हुआ. जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एन.डी. पी. एस. एक्ट के तहत् मामला दर्ज किया गया है. पूछ ताछ के दौरान आरोपी नरेन्द्र ने बताया है कि उसने यह अवैध मादक पदार्थ अमीन पठान निवासी म. प्र. से लाया था और सरफराज पुत्र परवेज निवासी भवानीमण्डी को पहुंचाना स्वीकार किया है. सरफराज फिलहाल फरार है. उक्त दोनों आरोपियों की भी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.