प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए एक्सीओम-4 (Axiom-4) अंतरिक्ष मिशन के पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से सोमवार (18 अगस्त, 2025) को मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मिशन की सफलता के लिए शुभांशु शुक्ला को बधाई दी. शुभांशु के साथ पीएम मोदी की मीटिंग का वीडियो भी सामने आया है.
पीएम मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने शुभांशु शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने शुभांशु से हाथ मिलाया, गले लगाया और कंधे पर हाथ रखकर उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. शुभांशु ने टैबलेट पर प्रधानमंत्री को अंतरिक्ष यात्रा की तस्वीरें दिखाई. शुक्ला ने प्रधानमंत्री को एक्सिओम-4 मिशन का ‘मिशन पैच’ भी भेंट किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई तस्वीरें भी मोदी के साथ साझा कीं.
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा,”शुभांशु शुक्ला के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने अंतरिक्ष में उनके अनुभवों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ-साथ भारत के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन सहित कई विषयों पर चर्चा की. भारत को उनकी उपलब्धि पर गर्व है.”
भारत लौटने पर शुभांशु शुक्ला का जोरदार स्वागत
अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपनी ऐतिहासिक यात्रा के बाद रविवार (18 अगस्त,2025) तड़के भारत लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. यहां एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए और ढोल बजाते हुए शुक्ला का भव्य स्वागत किया. शुक्ला का एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने स्वागत किया. लखनऊ से उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा भी उन्हें मिलने एयरपोर्ट पहुंचे थे.
शुभांशु शुक्ला के मिशन को लेकर विशेष सत्र का विपक्ष ने किया बहिष्कार
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्षी दलों से लोकसभा में शुक्ला के मिशन और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर विशेष चर्चा में शामिल होने की अपील की थी. हालांकि कई विपक्षी नेता कथित मतदाता धोखाधड़ी पर चर्चा की मांग करते हुए इस सत्र में शामिल नहीं हुए.
एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे शुभांशु शुक्ला
शुक्ला एक्सिओम-4 अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा थे जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ था और 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा था. तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों – पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज उज़्नान्स्की-विस्नीवस्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ शुक्ला ने 18 दिवसीय मिशन के दौरानकई प्रयोग किए.