नहीं रहे ‘3 इडियट्स’ के ‘प्रोफेसर’, 91 साल की उम्र में हुआ अच्युत पोतदार का निधन

फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. हिंदी और मराठी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का कमाल दिखाने वाले मशहूर एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने सोमवार (18 अगस्त 2025) को मुंबई के ठाणे स्थित जुपिटर अस्पताल में आखिरी सांस ली. हालांकि, उनके निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. अच्युत पोतदार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, अच्युत पोतदार को कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान थे. इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं उन्होंने आखिरी सांस की. 19 अगस्त 2025 को ठाणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आर्मी की नौकरी छोड़कर बने एक्टर

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले, अच्युत पोतदार ने भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कंपनी में काम किया था. 80 के दशक में उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में काम करना शुरू किया और जल्द ही अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.

कई फिल्मों और टीवी शोज में किया काम

अच्युत पोतदार ने अपने लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए. उन्होंने ‘आक्रोश’, ‘अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘दिलवाले’, ‘ये दिल्लगी’, ‘रंगीला’, ‘मृत्युदंड’, ‘यशवंत’, ‘इश्क’, ‘वास्तव’, ‘आ अब लौट चलें’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दबंग 2’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया था.

3 इडियट का डायलॉग हुआ था मशहूर

अच्युत पोतदार को खासकर आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स‘ में एक इंजीनियरिंग प्रोफेसर के छोटे लेकिन यादगार रोल के लिए जाना जाता है. इस फिल्म में उनका ‘अरे आखिर कहना क्या चाहते हो?’ वाला डायलॉग काफी मशहूर हुआ था. आज भी इसके कई मीम्स बनते हैं. फिल्मों के अलावा, अच्युत पोतदार ने ‘वागले की दुनिया’, ‘माझा होशिल ना’, ‘मिसेज तेंदुलकर’ और ‘भारत की खोज’ जैसे टीवी शोज में भी काम किया था/ उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

 

Advertisements
Advertisement