भागलपुर: इंटरनेट मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर लोगों को परेशान करने वालों के लिए यह एक चेतावनी है. बिहार पुलिस अब साइबर अपराधों के मामलों में सख्त रुख अपना चुकी है. हाल ही में नवगछिया साइबर थाना द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी आईडी बनाकर एक युवती की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था.
घटना 22 जुलाई 2025 की है, जब एक युवती ने नवगछिया साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय परमानंद शाह का पुत्र पिंटू कुमार उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उस पर उसकी फोटो, वीडियो और आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर रहा है. इससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी थी.शिकायत मिलने के बाद नवगछिया साइबर थाना ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पिंटू कुमार सिर्फ एक ही युवती को नहीं, बल्कि कई अन्य लोगों को भी ब्लैकमेल करता था.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि वह अन्य पीड़ितों से भी संपर्क कर रही है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.बिहार पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे किसी भी साइबर अपराध की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.