बिहार: दहेज हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार, ससुराल वालों पर महिला की हत्या और साजिश रचने का आरोप

भागलपुर:  रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में 17 मई 2025 को हुई एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है.इस मामले में मृतका के पति सुमन हरिजन सहित कई परिजनों को दहेज हत्या का आरोपित बनाया गया था. रंगरा थाना में दर्ज कांड संख्या 96/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को जेल भेज दिया था और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी थी. इसी क्रम में मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव निवासी परमेश्वर हरिजन के पुत्र भोला हरिजन उर्फ भोला राम को गिरफ्तार कर लिया गया। रंगरा पुलिस ने बताया कि आवश्यक चिकित्सीय जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. जब मृतका के मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं की तो ससुराल पक्ष ने सुनियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद ससुराल वालों ने मामले को छिपाने का भी प्रयास किया, लेकिन जब मृतका के परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने पहले खुद खोजबीन की और फिर पुलिस की मदद ली.पुलिस में शिकायत के बाद मामले की सच्चाई सामने आई.फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisements
Advertisement