Left Banner
Right Banner

बिहार: नालंदा में युवक ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, डिप्रेशन और पारिवारिक कलह की आशंका

नालंदा : नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाजपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रामजी प्रसाद यादव के पुत्र श्रीकांत यादव के रूप में की गई है. घटना सोमवार रात की है, जब युवक ने घर में खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.परिवार वालों के अनुसार श्रीकांत कुछ दिनों से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था. हालांकि, मौत की वजह का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि मृतक का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था, जिसे लेकर उसका अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था. पत्नी मसौढ़ी (पटना) की रहने वाली है और दोनों की शादी को कुछ ही समय हुआ था.

घटना के बाद परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया.

थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि मौके से हथियार बरामद नहीं हुआ है, जिससे आशंका है कि इसे गायब कर दिया गया हो. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. परिवार वालों ने किसी के खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी.यह मामला डिप्रेशन, पारिवारिक कलह और सामाजिक दबावों के खतरनाक प्रभाव की एक और बानगी है.

Advertisements
Advertisement