भागलपुर: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला में दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधी रिया चौरसिया ने आत्महत्या कर ली. रिया के पिता अरुण चौरसिया ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी ने पति रूपेश कुमार और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर जान दी है.
रिया के पिता के अनुसार, रूपेश का शादी से पहले एक अन्य लड़की से अफेयर था, जिससे वह दिन में कई बार फोन पर बात करता था.यह बातचीत मोबाइल फोन में रिकॉर्ड होती थी. आत्महत्या से दो दिन पहले रिया ने वह ऑडियो सुना, जिसमें पति अश्लील बातें कर रहा था. इसके बाद से रिया और रूपेश के बीच विवाद शुरू हो गया.
घटना वाले दिन रिया को ससुराल में खाना नहीं दिया गया. मजबूर होकर उसे होटल से खाना मंगवाना पड़ा। पिता ने बताया कि रिया की मौत की सूचना उन्हें बेटी से बात करने के एक घंटे बाद मिली.सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि रिया की मौत के बाद दामाद ने पिता को फोन कर कहा, “15 अगस्त को देश आजाद हुआ था, आज आपकी बेटी को भी आजाद कर दिए हैं.”परिजनों ने पति रूपेश कुमार, उसके दोस्त पप्पू यादव, महिला मित्र अर्चना कुमारी और भाई रितेश कुमार के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई है.आवेदन में यह भी बताया गया है कि शादी के वक्त 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के सामान दिए गए थे, फिर भी और 10 लाख की दहेज मांग की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर रिया के साथ मारपीट की जाती थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.