Uttar Pradesh: सनबीम स्कूल में छात्र की हत्या का मामला: आरोपी थर्मस में चाकू छुपा कर ले गया था स्कूल

सोमवार की सुबह सनबीम स्कूल में छात्रों के आपसी लड़ाई और फिर हुए चाकूबाजी में एक छात्र आदित्य वर्मा जिसकी मौत हो गई और तीन अन्य छात्रों को भी चाकू लगा जो घायल थे. जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया गया और इस घायल होने वाले में वह आरोपी युवक भी था जिसने आदित्य वर्मा को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार था.

वही इस मामले में यह बात सामने आई है कि छात्र साहिल रावत जो आदित्य वर्मा का हत्या आरोपी है और वह घायल है विद्यालय के प्रिंसिपल की बात माने तो साहिल आदित्य को चाकू मारने के बाद खुद अपने हाथों पर भी चाकू से गोद कर घायल कर लिया था। और वह चाकू विद्यालय में थरमस में डालकर ले गया था और इस चाकू से इस घटना को अंजाम दिया है.

इस मामले में घायल नमन जायसवाल जो आदित्य वर्मा का मित्र है उसने बताया कि साहिल रावत जो आए दिन झगड़ा किया करता था और वह मनबढ़ किस्म का था  और 14 और 15 को भी वह विद्यालय के बाहर अपने किसी अन्य दोस्त के साथ झगड़ा किया था और इस बात की जानकारी विद्यालय प्रशासन को भी थी लेकिन विद्यालय प्रशासन ने इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं किया यदि कार्रवाई किया होता तो आज यह घटना नहीं होती.

उसने बताया कि विद्यालय में पहले क्लास के बाहर ही साहिल और उसके दोस्त  आदित्य और उसके दोस्त से मारपीट की घटना किया. जिसकी जानकारी होने पर टीचरों ने दोनों को हटा दिया था वहीं कुछ देर बाद जब आदित्य और उसके दोस्त बाथरूम के लिए गए तो इस बाथरूम के पास साहिल रावत जो अपने हाथों में सेब काटने वाला चाकू लिए हुए था वही उसका दोस्त फाइटर लिए हुए था. और दोनों ने आदित्य और उसके दोस्तों पर हमला कर दिया और इसी हमले में आदित्य पर करीब 5 बार वार किए गए थे और इसकी जानकारी होते ही विद्यालय प्रशासन के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

वही नमन जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस घटना के होने के बाद भी विद्यालय प्रशासन हम सभी दोस्तों पर यह दबाव बनाया गया कि इसे हादसा बताया जाए ताकि विद्यालय की बदनामी ना हो.

Advertisements
Advertisement