चंदौली: सकलडीहा थाना क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के ही 30 वर्षीय भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी की फावड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी और मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह किसी बात को लेकर फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में भगवान दास ने फावड़ा उठाकर पत्नी पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन कर कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और इसके बाद वहां से भाग निकला.
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. बताया जा रहा है कि भगवान दास यादव पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है, जिससे उसकी छवि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति की रही है.
गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्यवाही की बात कह रही है.