श्योपुर: सरकारी अस्पताल में बाथरूम में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पति बोला- स्टाफ नर्स की लापरवाही से हुआ

मध्य प्रदेश: श्योपुर जिला अस्पताल में संवेदनहीनता नजर आई.टालमटोल के कारण यहां से वहां भटकती गर्भवती को बाथरूम के फर्श पर नवजात को जन्म देना पड़ा. राजौरा के रहने वाले हनुमान केवट अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल ले गया. यह सोचकर कि वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनकी संतान पैदा होगी. जिससे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहेंगे. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उनकी देखभाल करने की जगह उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दे दी.

अब वह इस आस में इंतजार कर रही था कि कब ऑपरेशन होगा और कब उसकी पत्नी बच्चे को जन्म देगी. जब गर्भवती महिला को टॉयलेट आई तो गर्भवती महिला संतरा बाई शौचालय की तरफ चली गई. करीब 1 मिनट बाद गर्भवती महिला ने शौचालय के फर्श पर ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया.हालांकि फर्श पर गिरने से नवजात बच्चे को चोट आई है जो आईसीयू में भर्ती हैं.

सीएमएचओ बोले- लापरवाही हुई है तो नोटिस जारी कर कार्रवाई करेंगे

सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिकरवार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आपके द्वारा बताया गया है. अगर इस तरह की लापरवाही डॉक्टर या नर्स के द्वारा की गई है तो नोटिस जारी किया जाएगा. जांच के बाद नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी. दोषियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.

गर्भवती महिला का पति बोला- स्टाफ नर्स की लापरवाही से हुआ

गर्भवती महिला संतरा बाई के पति काडू केवट ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर जिला अस्पताल में प्रसव कराने के लिए पहुंचा था, जिला अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ नर्स का कहना था कि उसकी पत्नी का ऑपरेशन होगा. परंतु जब वह है टॉयलेट के लिए गई तो उसने शौचालय के फर्श पर ही नवजात बच्चे को जन्म दे दिया. यह एक लापरवाही है, इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

 

Advertisements
Advertisement