औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले में उस समय बड़ा राजनीतिक हंगामा हो गया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान रफीगंज में स्थानीय विधायक को आम लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. घटना सोमवार की है, जब उनका काफिला गया की ओर बढ़ रहा था.गोरडीहा गांव के पास कुंवर बिगहा मोड़ के समीप सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और काफिले को रोक दिया। विरोध का मुख्य निशाना बने स्थानीय राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन. उनकी गाड़ी को लोगों ने बीच सड़क पर रोक लिया और नारेबाजी करने लगे. लोगों ने उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जूता-चप्पल की माला भी फेंकी गई. विरोध इतना उग्र हो गया कि विधायक की गाड़ी के पीछे चल रही कई अन्य नेताओं की गाड़ियां भी फंस गईं.
बताया जा रहा है कि विरोध करने वाले अधिकतर लोग राजद समर्थक ही थे, जो विधायक के कामकाज से नाराज़ थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते हैं और लोगों के फोन कॉल तक रिसीव नहीं करते.
ग्रामीणों का मुख्य गुस्सा गांव में सड़क नहीं बनने को लेकर था. उन्होंने “सड़क नहीं तो वोट नहीं” जैसे नारे लगाए और विधायक से जवाब मांगा. हालात बिगड़ते देख विधायक के सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और काफिला किसी तरह आगे बढ़ पाया. इस पूरे विरोध का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिससे महागठबंधन को राजनीतिक रूप से झटका लग सकता है.