बिहार: नालंदा में युवक ने सिर में गोली मारकर की आत्महत्या, डिप्रेशन और पारिवारिक कलह की आशंका

नालंदा : नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहबाजपुर गांव में एक युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान रामजी प्रसाद यादव के 22 वर्षीय पुत्र श्रीकांत यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था और पत्नी से अक्सर झगड़े होते थे.

घटना सोमवार रात की है। श्रीकांत ने घर में खाना खाने के बाद खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, युवक का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था. इसको लेकर उसका अपनी पत्नी से विवाद होता रहता था. हालांकि, इस प्रेम संबंध की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।.परिजनों का कहना है कि श्रीकांत मानसिक तनाव में था, लेकिन उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. जानकारी के अनुसार, श्रीकांत की शादी पटना जिले के मसौढ़ी में हुई थी.

घटना की जानकारी मिलते ही चिकसौरा थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ के मॉडल अस्पताल भेज दिया.हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल से हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को संदेह है कि हथियार को किसी ने मौके से हटा दिया है.फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसे संदेहास्पद मानकर गहराई से जांच कर रही है.मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

Advertisements
Advertisement