कोटा: भदाना हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी इलाके में देर रात बाइक चोर गैंग ने आतंक मचाया. गैंग के बदमाशों ने एक के बाद एक चार मोटरसाइकिलें चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और शोर मचाने से बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. हड़बड़ाहट में चोरी की मोटरसाइकिलें वहीं छोड़कर आरोपी भाग निकले.
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने सबसे पहले सोसाइटी के ब्लॉक-बी के पिछले गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की. इसके बाद एक मोटरसाइकिल को बाहर निकाल लिया और अन्य गाड़ियों के ताले तोड़ने लगे. तभी कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन कर लौट रहे सोसाइटी निवासी कपिल ने इन्हें देख लिया. कपिल के शोर मचाने पर चोर भागने लगे.
भागते वक्त चोरों ने एक व्यक्ति पर हमला करने का भी प्रयास किया और उसके सिर पर वार करने की कोशिश की. घटना के दौरान की लाइव तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें चोरों को ताले तोड़ते और भागते हुए साफ देखा जा सकता है. सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस फुटेज के आधार पर गैंग की पहचान में जुटी हुई है. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है