Uttar Pradesh: शेरकोट के जंगल में पुलिस की गौ-तस्करों से मुठभेड़, एक आरोपी गोली लगने से घायल, तीन फरार

 

बिजनौर जनपद के थाना शेरकोट पुलिस ने ग्राम महमदाबाद के जंगल में गोकशी की सूचना पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक आरोपी को लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में गोकशी कर रहे हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक आरोपी मकसूद पुत्र मकबूल निवासी ग्राम महमदाबाद घायल हो गया. घायल आरोपी ने पूछताछ में अपने फरार साथियों के नाम भूरा व शाहरुख पुत्र अकबर निवासीगण महमदाबाद तथा सलीम पुत्र अब्दुल शमी निवासी मोहल्ला अकीमान कस्बा शेरकोट बताए.

मौके से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, गोवंश अवशेष और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी जंगल में आवारा गोवंश पकड़कर रात में उनका वध कर मांस बेचते थे और अवशेष छिपाकर नष्ट कर देते थे. मामले में थाना शेरकोट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement