सूरजपुर को मिलेगा करोड़ों की सौगात, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल करेंगे रजत महोत्सव का शुभारंभ

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है. इस गौरवशाली अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जिला सूरजपुर में भव्य आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं. कल मंगलवार, 20 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे, सूरजपुर जिले के ग्राम तिलसिवां में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को करोड़ों की सौगात देंगे तथा अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे.

कार्यक्रम में होंगे अनेक जनप्रतिनिधि व मंत्रीगण

इस ऐतिहासिक अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव, मंत्री दयालदास बघेल, लक्ष्मी राजवाड़े, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी, वन विकास निगम अध्यक्ष राम सेवक पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वाति सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

आम जनता की रहेगी व्यापक सहभागिता

तिलसिवां सरपंच बिमला सिंह के आतिथ्य में आयोजित इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम में आम नागरिकों की भी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की गई है, ताकि छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का यह शुभारंभ जिले के इतिहास में मील का पत्थर साबित हो. हर घर तक विकास की गूंज और छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की ध्वनि, सूरजपुर में कल इतिहास रचेगी.

Advertisements
Advertisement