भागलपुर : भागलपुर जिले के नारायणपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय छात्रा पूजा कुमारी की जान चली गई.वह नारायणपुर मध्य विद्यालय की छात्रा थी और प्रदीप यादव की पुत्री थी. घटना सोमवार को उस समय हुई जब पूजा कुमारी बर्फ फैक्ट्री के पास स्थित अपने बासा (मवेशी पालन केंद्र) से घर लौट रही थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नारायणपुर गांव के दीपक ऑनलाइन सेंटर के समीप पीपल पेड़ के पास पूजा कुमारी ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन चालक की लापरवाही के कारण ट्रक ने उसे कुचल दिया. ट्रक का पिछला चक्का छात्रा की कमर पर चढ़ गया, जिससे वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गई और बेहोश हो गई.घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल भवानीपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. घायल छात्रा को समाजसेवी सुमित यादव और अन्य ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक इलाज के लिए नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। लेकिन वहां चिट्ठा बनाने में 30 मिनट का विलंब हुआ और फिर मायागंज अस्पताल रेफर करने में एक घंटा लग गया.
पूजा कुमारी को भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में विक्रमशिला सेतु पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं समाजसेवी सुमित यादव ने मांग की है कि गांव के 14 नंबर सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाई जाए क्योंकि यह सड़क काफी संकरी है और हादसों की आशंका बनी रहती है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को जल्द ही ज्ञापन सौंपा जाएगा.