सुल्तानपुर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सुल्तानपुर: जिले में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यह पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव का है. मृतक की पहचान 28 वर्षीय चंद्रेश श्रीवास्तव के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह में चंद्रेश की पत्नी जब कमरे में पहुंचीं तो उन्होंने पति को फांसी के फंदे पर लटका देखा. उनकी चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रेश शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और अक्सर घर पर ही रहते थे. तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी और उनकी 15 महीने की एक बच्ची भी है. फिलहाल, मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है.

Advertisements
Advertisement