श्रावस्ती: तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में पिछले कई दिनों खाद की काला बाजारी और अधिक दाम में खाद वितरण का मामला प्रकाश में आया है. भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व स्थानीय लोगों ने सुजौली बाजार में खाद वितरण अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए नाराजगी जाहिर की है.
भारतीय किसान यूनियन के गुरवंत सिंह चीमा प्रदेश उपाध्यक्ष, मलकीत सिंह, मीतपाल सिंह, गुरू प्रताप सिंह, अरविन्द चौहान, जसवंत प्रजापति, मिथलेश पाल, कमला प्रसाद पाल, विजयकांत चौहान, माया देवी, सुनीता आदि ने बताया कि आज सुबह 7 बजे यूरिया की खरीदारी के लिए वे सुजौली बाजार में स्थित मौर्या खाद भंडार पहुचे थे. इस दौरान वितरक द्वारा खाद वितरण में अनियमितता की जा रही थी.
खाद निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए लिया जा रहा था. साथ ही उन्हें जबरन सप्लीमेंट भी दिया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. लोगों ने एसडीएम, सीडीओ, डीएम और जिला कृषि अधिकारी से मामले की शिकायत की है. लोगों का कहना है कि इलाके के चफ़रिया, सुजौली, बड़खडिया व आजमगढ़ पुरवा में भी स्थित खाद की दुकानों पर खाद वितरण में अनियमितता की जा रही है.
किसानो को अधिक दामों में यूरिया और जबरन सप्लीमेंट दिया जा रहा है. एसडीएम प्रकाश सिंह के निर्देश पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र शर्मा व लेखपाल अरुण कुमार ने मौर्या खाद भंडार पर अपने नेतृत्व में किसानों को निर्धारित मूल्य 266 रुपए में खाद वितरण कराना शुरू किया है.