नवा रायपुर में IT-IITS को 90 एकड़ जमीन प्रीमियम दर पर, चना वितरण दिसंबर तक… साय कैबिनेट के बड़े फैसले

आज मंगलवार को नया रायपुर मंत्रालय में साय कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें पीडीएस में चना वितरण और आईटी उद्योग के लिए भूमि आबंटन करने का फैसला लिया गया है। नवा रायपुर में 90 एकड़ भूमि आईटी/आईआईटीएस उद्योग को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित होगी।

वहीं, जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें दिसंबर 2025 तक पात्रतानुसार वितरण किया जाएगा।

साय कैबिनेट के फैसले…

पीडीएस में चना वितरण

  • अनुसूचित क्षेत्र और माड़ा पॉकेट क्षेत्र के अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी परिवारों के लिए 2 किलो चना की खरीदी NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म से होगी।
  • खरीदी पर अधिकतम 0.25% या कम सर्विस चार्ज लगेगा।
  • जुलाई से नवंबर 2025 तक जिन हितग्राहियों को चना नहीं मिला है, उन्हें दिसंबर 2025 तक पात्रतानुसार वितरण किया जाएगा।

आईटी उद्योग के लिए भूमि आबंटन

  • नवा रायपुर में 90 एकड़ भूमि आईटी/आईआईटीएस उद्योग को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित होगी।
  • उद्देश्य- आईटी क्षेत्र में निवेश आकर्षित करना, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन।
  • इससे नवा रायपुर में तकनीकी व आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। शहरीकरण और आधारभूत संरचना विकास को बल मिलेगा।
Advertisements
Advertisement