‘नप जाओगे मिश्रा जी, तुम्हारी हवाबाजी…’, मेरठ टोल प्लाजा कांड पर BJP नेता संगीत सोम ने पुलिस अधिकारी को हड़काया; जवान की पिटाई पर सेना ने किया भी रिएक्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौट रहे सेना के एक जवान पर टोल प्लाजा कर्मचारियों ने हमला कर दिया. जवान और उसके भाई को पोल से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने भुनी टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम धरने पर बैठ गए और पुलिस अधिकारियों पर भड़क उठे. इस बाबत मंगलवार को महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें जवान से मारपीट की घटना पर रोष जताया गया, साथ ही आरोपियों और लापरवाहों पर सख्त एक्शन लेने की मांग की गई. फिलहाल, पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, पूरा मामला मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-709A) पर स्थित भुनी टोल प्लाजा का है, जहां 17 अगस्त की रात एक शर्मनाक घटना सामने आई थी. इसमें टोल कर्मचारियों ने भारतीय सेना के जवान कपिल सिंह और उनके भाई शिवम के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इस घटना के बाद NHAI ने सख्त कार्रवाई करते हुए टोल कलेक्शन एजेंसी, मेसर्स धरम सिंह एंड कंपनी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही कंपनी का अनुबंध खत्म करने और भविष्य में टोल प्लाजा की बिडिंग में भाग लेने से रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भारतीय सेना ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है.

वहीं, जवान से मारपीट की घटना का वीडियो सामने आने के बाद मेरठ के स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और सोशल मीडिया पर भी आक्रोश फैल गया. घटना रविवार शाम सरूरपुर इलाके के भूनी टोल प्लाजा पर उस समय घटी जब श्रीनगर में तैनात गोटका गांव का एक जवान  कपिल दिल्ली हवाई अड्डे जा रहा था.

Advertisements
Advertisement