भागलपुर : भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईदासपुर पंचायत के छिट राघोपुर गांव में सोमवार को भीषण आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ग्रामीणों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट या चूल्हे से फैल सकती है. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को अपना सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते कई घर जलकर राख हो गए
ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक दो दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी. फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस अगलगी की घटना में लक्ष्मण मंडल, अशोक मंडल, विजय मंडल, नारायण मंडल, लूटन मंडल, दर्शन मंडल, अनिल मंडल और मुनीलाल मंडल के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। रूपम देवी ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि वे अपने बच्चों के कपड़े और किताबें तक नहीं निकाल पाए, लक्ष्मण मंडल ने कहा कि मवेशी भी बंधे हुए थे, जो आग में जिंदा जल गए। अनिल मंडल ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि घर-बार, बर्तन, कपड़े, सब कुछ जल गया है—अब हाथ में कुछ नहीं बचा.घटना के दौरान एक युवक झुलस गया, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंचती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता. पूरे गांव में दहशत और मायूसी का माहौल है. प्रभावित परिवार प्रशासन से त्वरित राहत सामग्री और मुआवज़े की मांग कर रहे हैं.