उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की सदर तहसील से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एसडीएम सदर, तहसील में ही कथित तौर पर रिश्वत का लिफाफा जेब में रखते हुए नजर आए हैं. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं. वहीं, वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए डीएम ने एसडीएम को पद से हटा दिया है. साथ ही मामले की जांच एडीएम को सौंपी हैं. यह पूरी घटना कमरे में लगे सरकारी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसे आफिस स्टाफ ने वायरल कर दिया.
औरैया जिले की सदर तहसील में तैनात एसडीएम राकेश कुमार का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में मंडी सचिव एक लिफाफे को एसडीएम की टेबल में मौजूद रैक में रखते हैं, जिसे कुछ देर बाद रैक से निकाल कर एसडीएम अपनी जेब में रखकर चले जाते हैं. वीडियो में मंडी सचिव लिफाफा रखने के बाद साहब के आगे हाथ जोड़कर बाहर निकलता हुआ नजर आ रहा है. यह पूरी घटना एसडीएम के सरकारी दफ्तर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वायरल हुआ SDM का वीडियो
इस वीडियो को उन्हीं के किसी स्टाफ ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वायरल वीडियो पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी के निर्देशन में एडीएम औरैया को उपरोक्त मामले की जांच सौंपी है. इसी के साथ राकेश कुमार को औरैया एसडीएम को पद से हटाते हुए जिला मुख्यालय ककोर भेजा गया हैं. इस वीडियो को लेकर पूरे जिले में चर्चा तेज हो गई है. साथ ही सरकारी अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
ADM सौंपी गई जांच
जानकारी देते हुए एडीएम औरैया अविनाश मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने मुझे मामले की जांच सौंपी हैं. मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.