दिल्ली के महरौली इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक करते हुए उसकी जान ले ली और लाश को कब्रिस्तान में दफना दिया. पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पति समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, मृतका के दो बच्चे हैं, एक 11 साल की बेटी और 5 साल का बेटा. 10 अगस्त को एक महिला ने महरौली थाने में अपनी दोस्त के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसे शक था कि उसकी दोस्त को कहीं जबरन रोका गया है. पुलिस ने IPC की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.
पति निकला आरोपी
जांच में सीसीटीवी और तकनीकी निगरानी की गई. इसमें पता चला कि 31 जुलाई को महिला को उसके पति शहाब अली और दो अन्य लोग मिलकर एक कार में बेसुध हालत में ले जा रहे थे. शक हुआ तो पुलिस ने शहाब अली को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की. तब जाकर मामला सामने आया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
जहर देकर की पत्नी की हत्या
आरोपी शहाब अली ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी और से नाजायज संबंध है. इसी शक में उसने 2 अगस्त को पहले उसे नींद की गोलियां दीं और फिर जहरीली दवा पिलाकर मार डाला. इसके बाद उसने अपने दोस्तों तन्हवीर और शाहरूख की मदद से 2 और 3 अगस्त की रात के बीच मृतका की लाश को चांदनहौला के कब्रिस्तान में दफना दिया.
दोस्तों के साथ मिलकर शव को दफनाया
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बीते दिनों एसडीएम की अनुमति के बाद कब्र से महिला की लाश निकाली. मुख्य आरोपी शहाब अली (47), पेशे से पेंटर है और मूल रूप से यूपी के अमरोहा जिले का रहने वाला है. उसके साथियों में शाहरूख खान (28), जो चांदनहौला का रहने वाला है वो एक इलेक्ट्रिशियन है, और तन्हवीर (25), पेंटर है और बिहार के अररिया जिले से है.पुलिस ने शाहरूख के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है. एक और आरोपी की तलाश जारी है.