सहारनपुर: तालाब में डूबने से नौवीं के छात्र की मौत, गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने के बाद गया था नहाने

सहारनपुर: गंगोह रोड पर मानकमऊ स्थित जाहरवीर गोगा जी की म्हाड़ी के पास तालाब (सरोवर) में नहाने गए गौतम उर्फ बॉबी (15) की डूबने से मौत हो गई. इससे पहले पुलिस किशोर को बेसुध हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया! थाना कुतुबशेर क्षेत्र की जयप्रभा नगर कॉलोनी निवासी गौतम अपने तीन दोस्तों के साथ जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर प्रसाद चढ़ाने गया था. इसके बाद चारों दोस्त म्हाड़ी के पास विकसित किए गए तालाब (सरोवर) में नहाने चले गए. उनमें एक दोस्त बाहर बैठ गया, जबकि तीन नहाने के लिए तालाब में उतर गए.
तालाब की गहराई में जाने से किशोर डूब गया, उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं बचा पाए। शोर मचाने पर वहां मौजूद लोग पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर को बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस का इंतजार नहीं करते हुए किशोर को जीप से लेकर जिला अस्पताल में पहुंची. चिकित्सकों ने जांच करते हुए सीपीआर दी. बाद में मृत घोषित किया.
मृतक गौतम के पिता सुधीर नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। परिवार में चार भाई-बहन है. उनमें से गौतम तीसरे नंबर का था. गुरुनानक इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं का छात्र था.तीन बच्चे म्हाड़ी पर बने सरोवर में नहाने पहुंचे थे. इनमें एक किशोर था, जिसका पैर फिसलने से वह डूब गया। गोताखोरों की मदद से किशोर को बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisements
Advertisement