मध्यप्रदेश: रीवा में हैवानियत की हदें पार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. मध्य प्रदेश के रीवा में एक युवक ने अपनी ही बुआ की नाबालिग बेटी की जिंदगी को न सिर्फ तबाह कर दिया, बल्कि जमानत पर छूटकर अब पूरे परिवार की जान का दुश्मन बन गया है.
आरोपी ने अपने रिश्ते का फायदा उठाकर अपनी नाबालिग रिश्ते बहन को नशे की दवा पिलाकर उसके साथ घिनौना दुष्कर्म किया. पीड़िता की माँ ने आँसुओं के साथ बताया कि आरोपी उनके घर पर भाई बनकर आता था और उसी भरोसे का उसने फायदा उठाया. यह घटना उस समय हुई जब लड़की घर में अकेली थी. उसने मासूमियत से आरोपी द्वारा दी गई स्प्राइट पी ली, जिसके बाद उसकी जिंदगी का सबसे काला अध्याय शुरू हुआ.
इतना ही नहीं, जब पीड़िता 18 साल की हुई, तो आरोपी उसे कॉलेज में दाखिले के बहाने ले गया और तीन महीने तक बंधक बनाए रखा. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो किया, लेकिन कानूनी दाँव-पेंचों का फायदा उठाकर वह जल्द ही जेल से बाहर आ गया. जेल से बाहर आते ही आरोपी ने अपनी क्रूरता का नया अध्याय शुरू किया.
वह पीड़िता और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियाँ दे रहा है. हाल ही में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता, उसकी माँ और पिता पर जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की. पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने गुहार लगाई है. उनकी माँ का आरोप है कि कोर्ट में उनकी गवाही को ठीक से दर्ज नहीं किया गया, जिससे आरोपी को जमानत मिल गई. आज, यह परिवार अपने ही घर में कैद होने को मजबूर है, क्योंकि उन्हें हर पल जान का खतरा है.