इटावा: दहेज हत्या मामले में पति और सास गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

इटावा: ऊसराहार थाना क्षेत्र में हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के पति नितिन और सास रोहनमुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों पर मृतका की मां ने दहेज में प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया गया था. ताखा क्षेत्र के मजरा नंदपुर हवेली गांव का है, जहां बीते रविवार शिवानी (25) पत्नी नितिन की संदिग्ध हालात मौत हुई थी. मायके पक्ष ने इसे हत्या मानते हुए दहेज हत्या करार दिया था.

मृतका की मां सुनीता देवी निवासी खसुआ सराय थाना कुदरकोट जिला औरैया ने तहरीर देकर अपने दामाद नितिन, सास रोहनमुखी सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में अतिरिक्त सामान की मांग कर रहे थे और पूरा न होने पर शिवानी का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाता था.

ऊसराहार पुलिस ने मंगलवार को पति नितिन और सास रोहनमुखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इंचार्ज थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि दहेज हत्या मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement