बहराइच में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रोड किनारे मिला शव…जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: जिले में नगर पंचायत रूपईडीहा के मुस्कान होटल के निकट बाल हनुमान मंदिर के पास एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह मोहल्ले वालों ने बाल हनुमान मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव को देखा. फौरन लोगो ने थाना रूपईडीहा को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी मय दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी रूपईडीहा रमेश सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि शव की पहचान हों गई हैं.

उन्होंने बताया कि मुनीरगंज भट्ठा निवासी नासिरउद्दीन (45 वर्ष) पुत्र बसीर की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक का स्थायी पता बनकुरी, सुजौली बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर हम लोग फौरन मौके पर पहुँचे और आवश्यक पूछताछ की. मृतक की पत्नी सहित परिजन भी मौके पर मौजूद रहे. परिजनों ने बताया कि नासिरउद्दीन लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और लगातार इलाज चल रहा था.

इसके अलावा वे नशे के भी आदी थे. बीमारी और लत से जूझते हुए अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया. उनका कहना है कि बीमारी के कारण ही मौत हुई है. परिजनों की सहमति पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को सुपुर्द-ए-खाक करने की अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नासिरउद्दीन बीमारी के चलते लंबे समय से परेशान रहते थे. उनकी मौत से परिवार और आस-पड़ोस में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement