Baghpat News: बागपत में बच्चे की मौत के बाद मदरसे पर लगा ताला, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने लिया ये एक्शन

यूपी के बागपत में टांडा गांव में रमाला मार्ग पर दारुल उलम मुजफरिया लील बनात मदरसे में 11 महीने के बच्चे की मौत के बाद मदरसे को बंद कर दिया गया है. मदरसे में पढ़ने वाली सभी लड़कियां अपने घर को वापस चली गईं है, जिसके बाद मदरसे में सन्नाटा पसर गया है. इस घटना के बाद सभी लड़कियां बेहद डरी हुई थी.

छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव में दारुल उलम मुजफरिया लील बनात मदरसा में मुफ्ती शहजाद ने एक किशोरी की पिटाई कर दी थी और उसका मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया था क्योंकि वह मदरसे में रहते हुए चोरी छिपे मोबाइल से किसी लड़के से बातचीत करती थी.

गुस्साई लड़की ने बच्चे को लपेटकर बेड में छुपा दिया था

मोबाइल छीनने के बाद इसी बात से नाराज लड़की ने मुफ्ती के 11 महीने के बेटे को कपड़ों में लपेटकर बेड़ के अंदर छिपा दिया था, जिससे बच्चे की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मुफ्ती ने किशोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

उधर, यह मदरसा मान्यता के बिना संचालित हो रहा था और इस घटना के बाद मदरसे में पढ़ने वाली सभी लड़कियां बेहद डरी हुई थी, जिसके कारण वे मदरसा छोड़ कर अपने घरों को लौट गई, जिसके बाद मदरसे को बंद कर दिया गया है. लड़कियों के जाने के बाद मदरसे में सन्नाटा पसर गया है. मुफ्ती शहजाद का कहना है कि इस घटना के बाद मदरसे को बंद करते हुए लड़कियों को उनके घरों को भेज दिया गया है.

बच्चे की मौत के बाद 131 मदरसों को नोटिस जारी

टांडा गांव के मदरसे में बच्चे की मौत के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कैलाश तिवारी की ओर से जनपद के 131 मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को नोटिस जारी किए गए है और उनके वित्तीय खाता बैंक डिटेल आदि तलब किए हैं.

जिनमें मदरसा संचालकों को मदरसे के नवीनीकरण संबंधी पत्रावली, मान्यता संबंधी पत्रालेख, सोसायटी संबंधी रिकार्ड, वित्तीय खाता बैंक डिटेल, अध्यापकों के नाम, छात्र-छात्राओं का ब्यौरा आदि देना होगा. इससे बाद मदरसे के संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisements
Advertisement