छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आंगनबाड़ी को निजी जमीन पर निर्माण बताकर उसे तोड़ने की कोशिश की गई। मौके पर पहुंचे महापौर को एक शख्स ने मोबाइल पर सीएम हाउस के नाम पर गुमराह किया। जिसे पुलिस ने धमतरी से गिरफ्तार किया है। यह मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह दिलीप महोबिया, नीतेश जैन और जेसीबी ड्राइवर फिदा हुसैन संत विनोबा नगर पहुंचे। उन्होंने आंगनबाड़ी को निर्माण होने की बात कहते और तहसील कार्यालय का आदेश दिखाकर तोड़ने का प्रयास किया। मोहल्लेवासियों ने मामले की सूचना महापौर को दी।
महापौर जीवर्धन चौहान मौके पर पहुंच गए और दोनों से तोड़फोड़ का आदेश और अन्य जानकारी ली, तो उन्होंने किसी को कॉल कर महापौर से बात कराया। ऐसे में धमतरी के सिहावा चैक में रहने वाला आदिल बराड़ (33) ने खुद को सीएम हाउस का आदमी बताकर तोड़फोड़ को नहीं रोकने की बात करते हुए महापौर को गुमराह किया।
वित्तमंत्री को दी गई मामले की जानकारी
इस दौरान मोबाइल पर वित्तमंत्री को मामले की जानकारी दी गई। ऐसे में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आंगनबाड़ी नहीं टूटने का आश्वासन मोहल्लेवासियों को दिया। तब मोहल्लेवासियों ने दिलीप महोबिया, नीतेश जैन और फिदा हुसैन के खिलाफ शिकायत की।
इधर, महापौर ने सीएम हाउस के नाम से गुमराह करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी आदिल बराड़ के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मंगलवार को उसे धमतरी से गिरफ्तार कर लिया।