बिहार: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पीरपैंती के कुज बन्ना गांव में पति और ससुरालवालों पर एफआईआर दर्ज

पीरपैंती (भागलपुर):  बिहार के भागलपुर ज़िले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत कुज बन्ना गांव  में दहेज के लिए एक 20 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका की पहचान आंचल कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी एक साल पहले जयकांत दास उर्फ अनिल दास से हुई थी.मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आंचल की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई. शव पर चोट के निशान और नाक से खून निकलने की पुष्टि के बाद परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.

मृतका के पिता राजेंद्र दास ने अपने दामाद जयकांत दास, समधी कोपल दास और समधन यशोदा देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पीरपैंती थाना में केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और आंचल को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.

मृतका की मां फूलो देवी ने बताया कि आंचल की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी और दहेज में एक लाख रुपये नकद दिए गए थे.लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी थी। आंचल अक्सर अपनी मां से फोन पर मारपीट की शिकायत करती थी.घटना की सूचना मिलने पर पीरपैंती पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर अहम साक्ष्य जुटाए. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी है.

Advertisements
Advertisement