बिहार: औरंगाबाद में स्कूल से घर लौट रही 10 साल की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

औरंगाबाद : औरंगाबाद में मंगलवार को एक 10 साल की छात्रा निधि कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक विजय यादव की बेटी और जम्होर थाना क्षेत्र के बतवां गांव की रहने वाली थी. निधि भरथौली गांव के एक निजी स्कूल की तृतीय कक्षा की छात्रा थी.परिवार के अनुसार, मंगलवार दोपहर निधि स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, तभी भरथौली नहर के पास सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गई. काफी देर तक वह सड़क किनारे पड़ी रही, लेकिन रास्ते से गुजर रहे लोगों ने ध्यान नहीं दिया.कुछ समय बाद जब लोगों की नजर पड़ी, तो उसे उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीख-पुकार करने लगे. परिवार का कहना है कि निधि घर से स्कूल गई थी और लौटते समय नहर के पास बेहोश होकर गिर गई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत पाया गया.स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना स्थल एक शोरगुल वाले इलाके में था, जहां सैकड़ों वाहन और लोग गुजरते हैं, फिर भी निधि काफी समय तक मदद के बिना पड़ी रही,उनका मानना है कि अगर किसी ने समय रहते उसे अस्पताल पहुँचाया होता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी.

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही निधि के शव को घर ले गए. परिवार इस दुखद घटना से बेहद टूट गया है और रो-रोकर बुरा हाल है.यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए धक्का देने वाली है और बच्चों की सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करती है.साथ ही यह जागरूकता और तत्काल सहायता की आवश्यकता को भी रेखांकित करती है, ताकि ऐसे हादसे भविष्य में रोके जा सकें.

Advertisements
Advertisement