सुल्तानपुर : जिले के दोस्तपुर पुलिस ने बेथरा नहर के पास हुई मुठभेड़ में एक हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दो दिन पहले एक 25 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को अम्बेडकरनगर के रेलवे स्टेशन पर लटका दिया था. बता दें कि सोमवार को अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाना क्षेत्र में मिरानपुर के पास रेलवे लाइन के नीचे बने गाटर की सीढ़ी पर युवती का शव मिला.
पुलिस और जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.मृतका की पहचान सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली के रूप में हुई.अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार, मंगलवार की देर रात आरोपी आरोपी मोहम्मद शमीम पिता सिराज (28) दोस्तपुर ब्लॉक चौराहे से कादीपुर की ओर जा रहा था.बेथरा नहर पर पुलिस ने घेराबंदी की.आरोपी ने पुलिस पर फायर किया.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है.मृतका तीन बहनों में से एक थी और उसके माता-पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. परिवार वालो ने मंगलवार को केस दर्ज कराया था. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट में बताया कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री 17 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेने के लिए घर से निकली थी.
शाम 8 बजे तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.प्रशिक्षण केंद्र में पता करने पर मालूम हुआ कि वह वहां नहीं पहुंची.परिवार के अनुसार, युवती का मोबाइल नंबर भी बंद है.जांच में पता चला कि वह मोहम्मद शमीम नाम के व्यक्ति से बात करती थी, और उसका नंबर भी अब बंद मिला था.