सुल्तानपुर: डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी XUV, व्यापारी की मौत…ड्राइवर समेत 4 घायल

सुल्तानपुर: 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही XUV कार पहले डिवाईडर से टकराई, इसके बाद 12 फीट हवा में उछलकर लुढ़कते हुए सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में बेटी का इलाज कराने जा रहे लखनऊ जा रहे पिता की मौत हो गई. 4 लोग घायल हो गए, जिनमें पत्नी, बेटी, बड़े भाई और ड्राइवर शामिल हैं. हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण मंगलवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार रात 1:30 से 2:00 बजे के बीच हुआ. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. अस्पताल पहुंचने से पहले ही दीपक कुमार की मौत हो गई. परिवार बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला है. बिहार के मोतिहारी जिले के पहनवां थाना क्षेत्र के पोखलिया गांव निवासी व्यापारी दीपक कुमार (50) अपनी बेटी पलक (22) का इलाज कराने के लिए लखनऊ के पीजीआई अस्पताल आ रहे थे. XUV कार को गांव का ही ड्राइवर दीपक गुप्ता चला रहा था. कार में दीपक और बेटी पलक के अलावा पत्नी डेजी (48) और बड़े भाई राजन (65) भी बैठे हुए थे. बड़े भाई राजन ने बताया- घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर पहले ही ड्राइवर को नींद आने लगी थी.

हमने उसको बार-बार पानी पीने को कहा, रेस्ट करने को भी कहा, पर वह नहीं माना. सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रात करीब 1:30 से 2:00 बजे की बीच झपकी आने के कारण ड्राइवर ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया. राजन ने बताया- कार की रफ्तार करीब 120 किमी प्रति घंटा थी. हमने उसे धीमे चलाने को कहा, पर उसने नहीं सुना. जिसके कारण कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर के बाद गाड़ी हवा में करीब 12 फुट ऊंचाई तक उछली. इसके बाद गुलाटियां खाते हुए रोड के किनारे 10 फीट गहरी खाई में गिर गई. कार में अगली सीट पर ही दीपक कुमार बैठे हुए थे.

स्टियरिंग से टकराने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि करीब 300 मीटर की दूरी पर बैठे ग्रामीण चौंक उठे. गांव के रहने वाले महेश जायसवाल ने बताया- हम लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. गाड़ी खाई में गिरी हुई थी और लोग अंदर फंसे थे. किसी तरह दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला गया. कार के सामने की सीट पर बैठे दीपक कुमार और ड्राइवर दीपक गुप्ता बुरी तरह घायल हो चुके थे. सभी को कार से बाहर निकाला गया. पुलिस को सूचना दी गई.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तब तक दीपक कुमार की सांसें चल रही थीं. सभी को बिरसिंहपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया. ड्राइवर दीपक गुप्ता को भी गंभीर चोटें आई हैं. पत्नी डेजी और बेटी पलक को मामूली चोटें हें, जबकि बड़े भाई राजन पूरी तरह सुरक्षित हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. इंस्पेक्टर जयसिंहपुर सत्येंद्र सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. परिवार के अन्य लोगों को सूचना दे दी गई है. बाकी परिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement