जयपुर: के गलता गेट थाना इलाके में दो सगे भाइयों के शव एक जीप में पड़े मिले हैं. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. ये दोनों मासूम भाई मंगलवार शाम को घर से लापता हो गए थे. उसके बाद देर रात दोनों के शव उनके घर के पास खड़ी जीप में पड़े मिले हैं.आज उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.
राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार शाम को घर से लापता हुए दो सगे मासूम भाइयों के शव वहां खड़ी एक थार जीप में पड़े मिले हैं. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. देर रात इस मामले को लेकर लोगों ने एसएमएस अस्पताल में जमकर हंगामा किया. बच्चे किसी हादसे के शिकार हुए हैं या फिर उनकी हत्या की गई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
बच्चों के शरीर पर चोटों के निशान भी बताए जा रहे हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार घटना गलता गेट थाना इलाके के नागतलाई की है. यहां मंगलवार शाम को दो सगे भाई अनस (8) और अहसान (5) घर से लापता हो गए थे. परिजनों उनको काफी ढूंढा लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. देर रात करीब 11 से 12 बजे के बीच उनके शव वहां खड़ी एक थार जीप में पड़े मिले. यह जीप उनके घर से करीब 20 मीटर दूरी पर खड़ी थी. मृतकों के घर के पास ही अक्सर 5 से 6 गाड़ियां खड़ी रहती हैं. दोनों बच्चों के शव जिस जीप से बरामद हुए हैं वह पिछले करीब 15 दिन से वहीं पर खड़ी है.
पुलिस का कहना है हालात को देखते हुए लगता है कि दोनों बच्चे खेलते हुए जीप में घुस गए. इस दौरान संभवतया उनसे जीप अंदर से लॉक हो गई और दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. वहीं बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल दोनों बच्चों के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. आज बुधवार उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.
बच्चों के परिजनों ने इसे हादसा मानने से इंकार किया है. उनका आरोप है कि दोनों मासूमों की हत्या की गई है. परिजनों का कहना है कि बच्चों के शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं. वे संदेह पैदा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों और परिजनों का गुस्सा देखते हुए घटना वाले इलाके में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं अस्पताल में भी स्थानीय विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रखे हैं. हालात को देखते हुए वहां भी बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है.