उत्तर प्रदेश में कारोबार को लेकर मिल रहे बेहतर माहौल से खासी तरक्की देखने को मिल रही है. पिछले एक साल में यूपी के कारोबारी घरानों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. आपको जानकर हैरानी होगी, जहां उत्तर प्रदेश में पहले जहां 16 कारोबारी घरानों का बोलबाला था, उसकी संख्या अब बढ़कर 19 हो गई है.
हाल ही में बार्कलेज हुरुन इंडिया की ओर से जारी देश के सबसे मूल्यवान कारोबारी घरानों की सूची आई हैं, जिसमें देश के 300 कारोबारी परिवारों को शामिल किया गया है. जो देश के 20 लाख से ज्यादा लोगों को रोज़गार देते हैं. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 19 बड़े घरानों को स्थान मिला है. इन रसूखदार परिवारों में नोएडा, गाजियाबाद के साथ लखनऊ जैसे शहरों के परिवार शामिल है.
यूपी में बढ़ी रसूखदार परिवारों की संख्या
यूपी के कारोबारी और रसूखदार परिवार की संख्या में हुई ये बढ़ोतरी प्रदेश के लिए अच्छी खबर है. हालांकि ये पहली बार है कि इस बार कानपुर के कारोबारी घरानों को इस लिस्ट में नहीं रखा गया है जबकि इससे पहले कानपुर से घड़ी और जेके फैमिली को इस लिस्ट में शामिल किया गया था.
बार्कलेज हुरुन इंडिया की ओर से जारी इस सूची के मुताबिक यूपी में कारोबारी घरानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले जहां उत्तर प्रदेश के 16 बड़े परिवार देश के रसूखदार परिवारों में आते थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 19 हो गई है. यानी पिछले एक साल में तीन और परिवारों को शामिल किया गया है.
इस लिस्ट में नोएडा की 15 बिज़नेस फैमिली, दो गाजियाबाद और एक-एक आगरा और लखनऊ का परिवार है. सूची में आगरा के अग्रवाल परिवार और लखनऊ की पीटीसी इंडस्ट्रीज़ को शामिल किया गया है. पीटीसी फैमिली की 23400 करोड़ के कारोबार के साथ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
लिस्ट में इन कारोबारी परिवारों के नाम
इसके अलावा नोएडा के एचसीएल टेक्नोलॉजी के नादर फैमिली, नोएडा से हैवल्स इंडिया के अनिल राज गुप्ता का परिवार, गाजियाबाद से डाबर इंडिया के मालिक बर्मन फैमिली, नोएडा के हल्दीराम स्नैक्स के मनोहर अग्रवाल परिवार, नोएडा से आईनॉक्स जीएफएल के विवेक जैन, नोएडा से एपीएल अपोलो ट्यूब्स के संजय गुप्ता फैमिली, त्रिवेणी टरबाइन के साहनी फैमिली और डीएस ग्रुप के धर्मपाल और सत्यपाल फैमिली जैसे नाम शामिल हैं.
इनके अलावा पीटीसी इंडस्ट्रीज़ के सचिन अग्रवाल, पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के अनुराग गुप्ता, जैक्सन ग्रुप के समीर गुप्ता, एचईजी के झुनझनवाला फैमिली, इसजैक हैवी इंजीनियरिंग के पुरी फैमिली, केआरबीएल के केआरबीएल ग्रुप फैमिली, शीला फ़ोम के गौतम फैमिली, गौरसंस इंडिया के गौर फैमिली, सोमानी सेरेमिक्स के श्रीकांत सोमानी फैमिली और वेसमैट फैमिली की अग्रवाल फैमिली जैसे परिवार इस लिस्ट का हिस्सा हैं.