बरेली में प्लॉट विवाद बना जानलेवा! जीजा के नाम पर झगड़ा, साले की संदिग्ध मौत

बरेली : थाना बारादरी क्षेत्र के ग्राम डोहरा गोटिया में एक व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि मृतक राजेश कुमार उर्फ पप्पू को श्याम मूर्ति अपने तीन साथियों महेश शिवम और कमल बाबू के साथ अपने घर ले आया और चारों ने राजेश को कमरे में बंद कर पिटाई की और धमकाने के बाद धक्का देकर बाहर निकाल दिया इसके बाद राजेश की तबीयत बिगड़ने लगी परिजन पहले उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए फिर बाद मे परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 

मृतक के बेटे सत्येंद्र सागर के अनुसार उनके पिता के जीजा आनंद सागर का बरेली में एक प्लॉट है श्याम मूर्ति उस प्लॉट को खाली करवाना चाहता था वह राजेश पर रुपए देने का दबाव बना रहा था राजेश ने रकम देने से मना कर दिया और कहा कि प्लॉट उनका नहीं जीजा का है जिसके बाद उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें उनकी मौत हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisements
Advertisement