Left Banner
Right Banner

Bihar: बजरंग दल ने गौ तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, ट्रक में 70 गाय के बच्चों के साथ क्रूरता, कई मृत मिले

किशनगंज : बिहार के किशनगंज सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा मझिया पुल पर मंगलवार देर रात गौ तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गाय के बच्चों की तस्करी की जा रही है. कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रक को रोका, जिसमें करीब 70 गौवंशों को क्रूरतापूर्वक चारों पांव बांधकर दयनीय हालत में लादा गया था.

घटना की सूचना पर किशनगंज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. बजरंग दल के सहयोग से जब ट्रक को खोला गया, तो उसमें 7 से 8 गौवंश मृत पाए गए, जबकि बाकी पशुओं की स्थिति भी बेहद खराब थी.पुलिस ने तत्काल पशुओं को ट्रक से उतारकर इलाज की व्यवस्था शुरू की.पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों की पहचान की है. इनमें से दो, अख्तर अंसारी और मुजफ्फर अंसारी, पश्चिम बंगाल के रायगंज के निवासी हैं.तीसरा तस्कर फारबिसगंज का निवासी बताया गया है, जबकि चौथा मौके से फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तस्कर फारबिसगंज से गौवंशों को पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे.

बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी ने कहा कि गौवंशों के साथ इस तरह की क्रूरता अस्वीकार्य है उन्होंने थाना अध्यक्ष से मांग की कि तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और खगड़ा मझिया रोड पर एक स्थायी पुलिस चौकी स्थापित की जाए ताकि इस तस्करी मार्ग को बंद किया जा सके.स्थानीय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है  कि दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. **मृत पशुओं का पोस्टमॉर्टम और बीमार पशुओं के इलाज की प्रक्रिया जारी है.

 

Advertisements
Advertisement