कुरुद: धमतरी जिले के कुरुद ब्लॉक को नगर पालिका का दर्जा मिल गया है. छत्तीसगढ़ के उन्नतिशील नगर कुरुद के लिए यह क्षण गौरवपूर्ण है, क्योंकि अब नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा मिलने से शासन की योजनाओं व संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव होगा, जिससे सड़क, स्वच्छता, जलापूर्ति, रोजगार व शहरी विकास की दिशा में प्रगति होगी. विकास कार्यों के लिए शासन से अधिक फंड मिलेगा. यह उपलब्धि क्षेत्र के विधायक अजय चन्द्राकर के नेतृत्व में संभव हो पाई है.
गौरतलब हो कि, कुरुद को नगर पालिका का दर्जा सिर्फ एक प्रशासनिक फैसला नहीं बल्कि कुरुद के सालों की उम्मीदों की पूर्ति है, जो पूर्व कैबिनेट मंत्री, विधायक अजय चंद्राकर के दूरदृष्टि, समर्पण और सतत प्रयासों के बिना संभव नहीं हो सकता था. नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर द्वारा नगर परिषद की पहली बैठक में पालिका निर्माण के लिए संकल्प प्रस्ताव लाया गया. प्रस्ताव को सदन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया. तत्पश्चात विधायक अजय चंद्राकर द्वारा शासन को अनुशंसा भेजी गई, जिसे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संवेदनशीलता के साथ स्वीकार करते हुए पालिका निर्माण की प्रक्रिया को तीव्र गति प्रदान की.
अब कुरुद को मिली नई पहचान, होगा दोगुना विकास
यह प्रस्ताव शासन-प्रशासन स्तर पर औपचारिक स्वीकृति की दहलीज पर पहुंची और विभागीय प्रक्रिया के बाद 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ के राजपत्र में अधिसूचना जारी कर कुरुद को नगरपालिका का दर्जा प्रदान कर दिया गया है. 2011 की जनगणना अनुसार 13783 जनसंख्या वाली इस नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिलने से एक ओर जहां जनसुविधाओं में वृद्धि होगी, वहीं विकास कार्यों के लिए अधिक बजट भी मिलेगा जो नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानू चन्द्राकर की अगुवाई वाली परिषद के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सौगात सिद्ध होगी. अब कुरुद को नई पहचान, अधिक अधिकार के साथ विकास की नई उड़ान भरने का अवसर मिलेगा.
ऐतिहासिक निर्णय से कुरुद में उत्सव का माहौल
इस घोषणा के बाद हर्ष जाहिर करते हुए नपं. अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने कहा कि मोदी के गारंटी में विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ को निरंतर नगर पंचायत कुरूद में गति मिल रहा है, राज्य सरकार ने विधायक अजय चन्द्राकर के अनुशंसा से मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाते हुए कुरूद को नगर पालिका बनाने स्वीकृति दिये है. राज्य शासन के ऐतिहासिक निर्णय से कुरूद मे उत्सव का माहौल है. मैं इस बड़ी सौगात के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव एवं विधायक अजय चन्द्राकर का कुरूद के जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते है.
आभार सभा आयोजित कर मनाया जाएगा जश्न
