Left Banner
Right Banner

सपा नेता ने ग्रामीणों के साथ किया विरोध प्रदर्शन: बदहाल सड़क को एक सप्ताह में ठीक करवाने के लिए प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

 

अमेठी के भेटुआ ब्लाक स्थित सडिला गांव में तालाब में तब्दील बदहाल सड़क को लेकर सपा नेता ने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के साथ गंदे पानी मे चलते हुए सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने नारेबाजी करते हुए अमेठी प्रसाशन को एक सप्ताह के भीतर सड़क को ठीक करने का अल्टीमेटम दिया. सपा नेता का आरोप था पांच सौ मीटर लंबी सड़क पिछले कई महीनों से बदहाल है और सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है. रोजाना सैकड़ो लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क से गुजरते है. कई बार शिकायतों के बाद भी इस सड़क को ठीक नही किया गया.

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने बताया की कई वर्षों से खराब रास्ते की वजह से भेटुआ क्षेत्र की लगभग बीस हजार की आबादी प्रभावित हैं,मजदूर, नौकरी पेशा लोग आम जनमानस के साथ साथ स्कूली बच्चे भी जर्जर सड़क पर आए दिन गिर कर चोटिल हो रहें हैं, पूरे पदमिन गांव में लगभग पांच सौ मीटर सड़क चार महीने से तालाब में तब्दील हो गई है गंदगी.

जलजमाव की वजह से गांव में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, पिछले कई वर्षों से ग्रामीण सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी बेलगाम होकर लूट खसोट भ्रष्टाचार करने में लगे हैं,ऐसा लगता है कि स्थानीय प्रशासन,लोकनिर्माण विभाग सहित योगी सरकार को जनता की पीड़ा से कोई सरोकार नहीं सैकड़ों लोगों के साथ पांच सौ मीटर की तालाब बनी सड़क में प्रदर्शन करते हुए जयसिंह प्रताप यादव ने प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि यदि हफ्ते भर के अंदर पूरे पदमिन में सड़क पर हुए जलजमाव को हटवाते हुए गड्ढों को भरवाकर लोगों को फौरी राहत देने के इंतजाम नहीं किए जाते तब ग्रामीणों व राहगीरों के साथ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करते हुए रोड चक्का जाम व कलेक्ट्रेट में ताला जड़ने का काम किया जायेगा.

इस मौके पर गयादेई, गुड्डा,कलावती, मंजू,शेषराम, शिवप्रसाद,राजाराम रामफेर, अरमान,देवीलाल,नित्यानंद, क्रमेश,ध्रुवराज,संदीप लाल बहादुर, सूर्य प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement