झालावाड़: पत्नी ने पति को नशीला पदार्थ पिलाकर बिस्तर में सुलाया, फिर हाथ-पैर बांधकर की हत्या…महिला गिरफ्तार

झालावाड़: जिले के जावर थाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी मेवतियान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पत्नी  ने अपने ही पति की दर्दनाक हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने पहले पति को नशीला पदार्थ पिलाया और जब वह बेहोश होकर पलंग पर सो गया तब उसके हाथ-पैर बांध दिए और गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी.जानकारी के अनुसार, आरोपी पत्नी को उसका पति करीब चार महीने पहले मध्य प्रदेश से शादी करके लाया था. 

जावर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को कोलू खेड़ी मेवातियान निवासी 32 वर्षीय हरकचंद लौधा की मृत्यु होने की सूचना मिली थी.  सूचना मिलने के बाद पुलिस जब हरकचंद के घर पहुंची तो देखा कि हरकचंद पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके दोनों हाथ पैर बंधे हुए थे, तथा गले में फांसी का फंदा लगाया गया था. जब पुलिस हरकचंद के घर पहुंची तो पास ही कमरे में उसकी पत्नी खाना बनाने की तैयारी कर रही थी. 

पुलिस ने हरकचंद को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उसको मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस को मृतक के भाई ने बताया कि हरकचंद को उसकी पत्नी रेखा बाई द्वारा मौत के घाट उतारा गया है. मृतक के भाई ने बताया कि रेखा बाई हरकचंद के साथ रहना नहीं चाहती थी और दो-तीन माह पहले भी उसने भाग जाने की कोशिश की थी. 

बाद में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर रेखा बाई के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे डिटेन किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वह मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisements
Advertisement