Bihar: दिनदहाड़े CSP केंद्र में लूट, संचालक को गोली मारकर फरार हुए अपराधी, SIT का गठन

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है. अपराधियों ने एक CSP (Customer Service Point) केंद्र में घुसकर लूटपाट की, और विरोध करने पर संचालक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल CSP संचालक का इलाज रहमानिया मेडिकल सेंटर, मोतिहारी. में चल रहा है.घायल की पहचान रामपुकार साहनी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि वह रोज़ की तरह एसबीआई सीएसपी केंद्र पर काम करने पहुंचे थे, जहां कई ग्राहक मौजूद थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए, जिनके चेहरे आधे ढके हुए थे.

जैसे ही वे अंदर घुसे, उन्होंने लैपटॉप और अन्य सामान छीनने की कोशिश की. जब रामपुकार ने विरोध किया, तो एक अपराधी ने बंदूक तान दी. वह जब भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी बदमाश ने गोली चला दी, जो उनकी बांह में जा लगी. गोली चलाने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

घायल CSP संचालक को वहीं मौजूद लोगों ने फौरन रहमानिया अस्पताल में भर्ती कराया , जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके.सदर डीएसपी दिलीप सिंह ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कांड के खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधी चाहे जो भी हों, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement