Left Banner
Right Banner

Bihar: अपेंडिक्स के ऑपरेशन से पहले मरीज़ की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

औरंगाबाद: इलाज़ के दौरान एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. मामला गोह प्रखंड मुख्यालय के गया रोड स्थित एक निजी अस्पताल की है, जहां मंगलवार को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए मरीज़ को भर्ती करवाया गया था. घटना को लेकर परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान गोह बाज़ार निवासी 43 वर्षीय संतोष पांडेय के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार अपेंडिक्स के ऑपरेशन को लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पहले चिकित्सक ने रोगी को बेहोशी के लिए एनेस्थिसिया दवा पाइप से मुंह में दी. दवा की मात्रा अधिक हो जाने से कुछ ही समय में व्यक्ति की मौत हो गई. मरीज की मौत होने के बाद चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए. मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया गया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. वहीं पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले में किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement