कृषि शिक्षा संस्थानों की निगरानी के लिए केंद्रीय संस्था बनेः पन्ना-खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने लोकसभा में कृषि मंत्री से की मांग

पन्ना : खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कृषि शिक्षा संस्थानों की निगरानी के लिए एक केंद्रीय संस्था स्थापित करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि देश में 77 कृषि यूनिवर्सिटी, 113 संस्थान, 425 सरकारी और 300 निजी कॉलेज हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की निगरानी के लिए कोई प्रभावी निकाय नहीं है.

 

इसके जवाब में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि फिलहाल सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तहत कुछ प्रावधान हैं, जिनका उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जा सकता है.

 

विकसित कृषि संकल्प अभियान जारी रहेगा

सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने दूसरा प्रश्न पूछा कि क्या ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ आगे भी जारी रहेगा.इस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक फिर से शुरू किया जाएगा.

 

उन्होंने बताया कि इस अभियान में वैज्ञानिक, कृषि विभाग के अधिकारी और प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.अभियान के दौरान 1 करोड़ 33 लाख किसानों से सीधा संवाद किया गया, 60,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए और किसानों को नए बीजों, नई कृषि पद्धतियों, मशीनीकरण और जलवायु के अनुकूल फसलों के बारे में जानकारी दी गई। इस अभियान से 500 ऐसे विषय भी सामने आए जिन पर शोध की जरूरत है और किसानों ने 300 से अधिक नवाचार किए हैं.

Advertisements
Advertisement